
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के सिधारी थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता राजनारायण सिंह की बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीमारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की कांग्रेस कमेटी को-ऑपरेटिव सेल के प्रदेश अध्यक्ष और एडवोकेट राजनारायण को बेलइसा के पास घर है। शनिवार की सुबह को राजनारायण सिंह करीब 8:30 बजे मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे। इसी दौरान कछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने से राजनारायण की मौके पर ही मौत हो गई।आपको बता दें कि राजनारायण सिंह ने 1993 में कांग्रेस के टिकट पर आजमगढ़ के लालगंज विधानसभा सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इस समय वह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को-ऑपरेटिव सेल के प्रदेश अध्यक्ष थे। वहीं दूसरी तरफ एडीएम प्रशासन आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि हमलावरो की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। हमलावरो को गिरफ्तार करने के लिए इलाके में छापेमारी की जा रही है।