बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गणेश पूजन के साथ ही गणेश मंदिर के कपाट आज बंद कर दिए गए। बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर की शाम 7.28 बजे बंद होंगे।
चारधामों में गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं। अब बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कपाट बंद होने के बाद भगवान की पूजा योगध्यान मंदिर पांडुकेश्वर में होगी। वहीं शंकराचार्य जी की गद्दी जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर में रखी जाएगी।
आज सुबह परिक्रमा स्थल पर स्थित गणेश मंदिर में वेदपाठियों और रावल की उपस्थिति में विशेष पूजा की गई। इसके बाद मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। कल तप्तकुंड स्थित आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद होंगे। 19 नवंबर को बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद करने की मंदिर समिति ने पूरी तैयारी कर ली है।