उत्तराखंडफीचर्डराज्यराष्ट्रीय

बदरीनाथ में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त, इंजीनियर की मौत, सात घायल

बदरीनाथ : श्री बदरीनाथ धाम में टेक ऑफ करने के दौरान मुंबई की केस्टर एवियेशन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया. हादसे में कंपनी के इंजीनियर की मौत हो गई, जबकि पायलट सहित सात लोगों को हल्की चोटे आई हैं. घटनाक्रम के अनुसार, सुबह करीब 7:40 बजे बद्रीनाथ से हरिद्वार को उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर हेलीपेड पर ही दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया.

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : राहुल बोले मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा

बदरीनाथ में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्‍त, इंजीनियर की मौत, सात घायलखबर के अनुसार हेलीकॉप्टर में पायलट, सहपायलट, इंजीनियर के अलावा पांच यात्री सवार थे. यात्री बदरीनाथ में दर्शन के बाद हरिद्वार लौट रहे थे. हेलीपैड से जैसे ही हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी तभी संतुलन बिगड़ गया और वह क्रेश हो गया. हादसे के समय कंपनी का इंजीनियर हेलीकॉप्टर से बाहर कूद गया. इससे वह ब्लेड की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि हेलीकॉप्टर डिसबैलेंस होने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ. सभी यात्रियों को सड़क मार्ग से हरिद्वार को भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button