टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हेमंग बदानी आज अपना 42वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 40 वन-डे मैच खेलने वाले बदानी ने 33.35 की औसत से 867 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक भी शामिल हैं।
हालांकि उनके क्रिकेट करियर से ज्यादा रोचक वो किस्सा है जो बदानी के साथ-साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी कभी नहीं भूल सकते। बदानी के खिलाफ खेले उस मुकाबले को सचिन अपने डोमेस्टिक क्रिकेट का सबसे खास मैच भी मानते हैं।
दरअसल सचिन तेंदुलकर मुंबई और तमिलनाडु के बीच 1999-2000 सत्र में वानखेडे स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल को सबसे यादगार मैच मानते हैं। इस मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले तेंदुलकर ने कहा कि अंपायरों के गेंद बदलने के बाद अचानक रिवर्स स्विंग होने लगी।
इस दौरान सचिन बार-बार रनर एंड लाइन से बाहर निकल रहे थे। बदानी ने जैसे ही उन्हें बाहर निकलते देखा, उन्होंने तुरंत तमिल भाषा में गेंदबाज से कहा कि सचिन बाहर निकल रहे हैं। तुम्हारे पास आउट करना का मौका है।
लेकिन जैसे ही गेंदबाज रनअप लेता, सचिन तेंदुलकर लाइन के अंदर आ जाते और बदानी का प्लान फेल हो जाता। बदानी यह देखकर चौंक गए कि गेंदबाज के आते ही सचिन लाइन के अंदर कैसे जा रहे हैं।
मैच के बाद सचिन ने बदानी को थैंक्स कहा और बोले, ‘मुझे तमिल आती है।’ यह सुनकर दोनों काफी देर तक जोर-जोर से हंसे। मुंबई ने यह मैच आठ विकेट से जीता था।