उत्तर प्रदेशलखनऊ

बदायूं में मिड डे मील का दूध पीकर 40 बच्चे पड़े बीमार

dabaduबदायूं : बदायूं के बिल्सी में स्वरूपपुर के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के करीब 40 बच्चों की एमडीएम (मध्याह्न भोजन) खाने के बाद दिया गया दूध पीने से हालत बिगड़ गई। 24 बच्चों को बिसौली सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत में सुधार के बाद स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। इस बीच अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया। डीएम ने इस मामले की जांच एसडीएम बिल्सी को सौंपी है। देर शाम बीएसए ने दोनों स्कूलों के पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया। दोनों स्कूल एक ही कैंपस में हैं। बुधवार को प्राइमरी सेक्शन में 96 और जूनियर हाईस्कूल के 42 बच्चे मौजूद थे। दोनों स्कूल के 138 बच्चों को सुबह करीब दस बजे आलू-बड़ी की सब्जी के साथ ही चावल दिए गए। उसके कुछ देर बाद दूध बांटा गया।
बताया गया है कि गांव की ही एक डेयरी से दूध लाने के बाद उसे प्रधान विपिन कुमार के यहां गर्म किया गया था। जबकि खाना स्कूल में ही तैयार किया गया था। दूध पीने के कुछ देर बाद ही बच्चों को उल्टियां हुईं, जबकि कुछ बच्चों के पेट में दर्द। हालत यह हो गई कि बच्चे क्लास में ही फर्श पर लेटने लगे। यह देख दोनों स्कूलों के स्टाफ में अफरातफरी मच गई। कई बच्चों की हालत गंभीर देख शिक्षकों ने 102 और 108 नंबर पर सूचना दी। कुछ देर बाद 108 नंबर की एंबुलेंस स्कूल पहुंच गई। बीएसए पीसी यादव भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गंभीर दिख रहे सभी बच्चों को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया। जो थोड़े ठीक दिखे उन्हें परिवारीजन घर ले गए। गंभीर रूप से बीमार हुईं सोनम, सुमित्रा, नरेश, कुलदीप, सीमा, शीतल, संतोष, देशपाल, विकास, राजकुमारी, शिवकुमार, योगेश, रिंकी, अजय, संतोष, सीमा, रिजवान, संध्या, दीक्षा, अमित, धर्मेंद्र, कमल सिंह, शिवानी, सनोज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसडीएम आरडी राम भी अस्पताल पहुंच गए।

Related Articles

Back to top button