देहरादून (एजेंसी)। विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिये गये और इसी के साथ उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय की इस साल की चारधाम यात्रा का भी समापन हो गया। कड़ाके की सर्दी के बीच मुख्य पुजारी रावल केशव नंबूरी ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद भगवान विष्णु को समर्पित बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आज शाम सात बजकर 38 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिये बंद कर दिये। भगवान बद्रीनाथ की मूर्ति वाली उत्सव डोली कल सुबह यहां से जोशीमठ के लिये रवाना होगी जहां शीतकाल के दौरान उसकी पूजा अर्चना की जायेगी। चमोली जिले की उंची पहाड़ियों में स्थित मंदिर के कपाट बंद होने के दौरान पूरे मंदिर को पीले रंग के गेंदे के फूलों से सजाया गया था तथा फूलों से ही भगवान बद्रीविशाल का श्रंगार किया गया था। भीषण ठंड के बावजूद कपाट बंद होने की प्रक्रिया को देखने और भगवान के दर्शन के लिये दो हजार से अधिक श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद थे।
12 1 minute read