स्पोर्ट्स
बद्रीनाथ को है इस खिलाड़ी पर पूरा भरोसा, बोले-अब भी वापसी का दम
कोलकाता। तमिलनाडु के बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने कहा है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बेहतर प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करेंगे। अश्विन हाल में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। इस कारण युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने एकदिवसीय में उनकी जगह ले ली। अब आईपीएल के आगामी 11वें संस्करण में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे। बद्रीनाथ ने कहा, मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेली है। मैं उन्हें एक इंसान के तौर पर भी जानता हूं, वह एक दोस्त हैं। वह कुछ करने को उतावले रहते हैं, वह हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कप्तानी उन्हें एक मौका देगी, कुछ अतिरिक्त करने की प्रेरणा देगी। आप नहीं जानते, क्या पता वो अपनी कप्तानी में पंजाब को खिताब दिला दें। एक शानदार सत्र से उनका नाम एक बार फिर सीमित ओवरों में शामिल कर लिया जाए।
बद्रीनाथ ने कहा, उनके पास इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता क्योंकि वह अपने करियर के उस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें क्रिकेट से आगे भी सोचना चाहिए। उन्हें सिर्फ एक गेंदबाज के तौर पर क्या करना है क्या नहीं से ज्यादा वह और क्या कर सकते हैं, इस बारे में भी सोचना चाहिए। बद्रीनाथ ने दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सत्र की अपनी पसंदीदा टीम बताया है।