पीएम मोदी ने अबू धाबी में जिस पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (पीआरटीएस) में सफर करने के बाद उसे बनारस में लांच करने की योजना बनाई, उस पर दून में काम शुरू होने वाला है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई व्यय वित्त समिति और इम्पावर्ड कमेटी ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर ने योजना को मंजूरी दे दी है।
अब इस योजना को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। यहां से स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। योजना के लिए 2200 करोड़ रुपए का बजट अनुमानित है। योजना के तहत एमडीडीए कार्यालय से साईं मंदिर तक पर्सनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का ट्रैक बनाया जाएगा। सड़क के बीच डिवाइडर पर पिलर खड़े करके उनके ऊपर ट्रैक तैयार किया जाएगा।
छह यात्री कर सकेंगे सफर
पोड्स में एक बार में कुल छह यात्री सफर कर सकेंगे। इसमें चार वयस्क और दो बच्चों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रत्येक पोड्स में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, जो कंट्रोल रूम से जुड़े होंगे। यात्रियों की प्रत्येक गतिविधि कंट्रोल रूम में रिकॉर्ड होगी।
कैसी होगी पोड्स
करीब 850 किलोग्राम वजन की पोट्स बैटरी की मदद से चलेगी। इनकी अधिकतम रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। इसमें कंट्रोल रूम से संपर्क करने के लिए ऑडियो और वीडियो की सुविधा होगी। 2.15 मीटर व्हील आधार वाली प्रत्येक पोड्स कुल 3.7 मीटर लंबी होगी।