बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में भर्ती, 1070 पदों पर होगा चयन…जाने कैसे करें आवेदन

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने 1070 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसमें क्लर्क, लैब अटेंडेंट, नर्सिंग ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप लंबे समय से एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप यहां आवेदन कर सकते हैं.
बता दें, आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और M.Sc., B.Sc. कोर्स लिया हो. वहीं उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 के के बीच होनी चाहिए.
क्या होगी एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी/ OBC (ग्रुप A):- 1000
जनरल कैटेगरी / OBC ( ग्रुप B और C):- 500
SC/ ST/ PH:- कोई फीस नहीं है.
आवेदन की तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 25 फरवरी से तक आवेदन कर सकते हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.