करिअर

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में 22 जनवरी से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में जो भी विद्यार्थी स्नातक, परास्नातक सहित अन्य डिप्लोमा पाठयक्रम में एडमिशन लेना चाहते  हैं. उनके लिए यह खबर काफी अच्छी हो सकती हैं, प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, विवि द्वारा जल्द ही विभिन्न कोर्स के लिए  एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. आपको बता दे कि, विवि में दाखिले की प्रक्रिया कल यानी 22 जनवरी को प्रारंभ हो रही हैं. अगर आप आवेदन करना चहते हैं, तो आप ऑनलाइन मोड मे आवेदन कर सकते है. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में 22 जनवरी से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में कुल 12000 सीटों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. वहीं, विवि द्वारा कुल 20 जिलों में आगामी 5 अप्रैल से 27 मई के मध्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस सत्र से BHU ने आवेदन के लिए आधार कार्ड को भी अनिवार्य कर दिया हैं. जो भी उम्मीदवार एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें अब आधार कार्ड भी देना होगा. 

कल 22 जनवरी को नए सत्र 2018-19 के लिए 34 स्नातक, 125 परास्नातक, 58 डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही हैं. जो कि, 21 फरवरी 2018 तक संचालित की जाएगी. आवेदन से सम्बंधित पूर्ण जानकारी आप BHU की आधिकारिक वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं. आपको बता दे कि, प्रतिवर्ष बीएचयू में 4 लाख से अधिक आवेदन फॉर्म जमा किये जाते हैं.    

Related Articles

Back to top button