बम्पर आवक : अलवर मंडी में एक दिन में आए 35 हजार प्याज के कट्टे
अलवर सब्जी मंडी में रविवार को 35 हजार कट्टों की आवक हुई। किसान गेहूं बोने और घटते भावों के कारण प्याज की फसल को जल्दी मंडी तक ला रहा है। अलवर सब्जी मंडी में रविवार को सुबह चौपहिया वाहनों की दूर तक लाइन लग गई।
मुख्य गेट से अंदर तक ट्रैक्टर ही टै्रक्टर फंस गए जिसके कारण जाम की स्थिति बनी रही। यहां दूर तक वाहन ही वाहन खड़े थे जिसके कारण यहां से निकलना भी मुश्किल हो गया। सुबह 11 बजे यहां वाहनों की भीड़ कम हुई। शनिवार को प्याज के भाव 1100 रुपए से 1750 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
पिछले सप्ताह प्याज के भाव थोड़े अधिक थे जो घटकर यहां तक आ गए जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। यहां दिन भर फड़ पर लगे प्याज के कट्टों की लदान प्रक्रिया चलती रही। बहुत से किसान माल नहीं बिकने पर उन कट्टों के ऊपर सो रहे थे।
भाव गिरने से किसान चिंतित
नंगला बजीरका निवासी किसान मोहर खां ने बताया कि प्याज के भाव आए दिन गिरते जा रहे हैं जिसके कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है।
किसान जल्दबाजी में प्याज निकालकर मंडी तक ला रहे हैं। इसी प्रकार किसान उलाहेड़ी निवासी लियाकत ने बताया कि अब खेतों में गेहूं की फसल बोनी है जिसके कारण प्याज की फसल को खाली करना होगा। इस चक्कर में प्याज को जल्दी यहां तक ला रहे हैं। प्याज के भाव गिरने से किसान चिन्तित हैं।
सुअर खा जाते हैं फसल
अलवर थोक सब्जी मंडी में प्याज की फसल आते ही सूअरों की संख्या बढ़ गई है। यहां सैकड़ों की संख्या में सूअर घूमते हैं।
रात को बिना रखवाली के यहां प्याज के कट्टे रखने पर सुबह खाली मिलते हैं। इसकी शिकायत आढ़तियों ने कृषि उपज मंडी को की लेकिन इन्हें पकडऩे के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।