अन्तर्राष्ट्रीय

बम की अफवाह के बाद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 4 बिल्डिंगें खाली कराई गईं

स्तक टाइम्स/एजेंसी- harvard-university_650x400_51423180803बोस्टन: विश्व प्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां बम रखे होने की अफवाह उड़ने लगी। स्वयं यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसे बोस्टन शहर के बाहर यूनिवर्सिटी कैंपस में बम होने की अपुष्ट धमकी मिली और इसके बाद यहां आनन-फानन में 4 बिल्डिंगों को खाली कराया गया।

तीन क्लासरूम बिल्डिंग, साइंस सेंटर, सर्वर और एमर्सन हॉल को खाली कराया गया। एक छात्रावास, हॉल आदि इस धमकी की जद में थे। यह धमकी पेरिस में उस आतंकी हमले के तीन दिन बाद आई है, जिसमें 127 लोगों की मौत हो गई थी।

 

Related Articles

Back to top button