राज्य
बम होने की खबर पर रोकी गई एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन
दस्तक टाइम्स/एजेंसी : राजस्थान के अजमेर जिले में एक रेलगाड़ी में बम होने की खबर ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए. हालांकि रेल गाड़ी की जांच पड़ताल करने पर कुछ नहीं मिला. और यह सूचना केवल अफवाह साबित हुई.
पुलिस के मुताबिक रेल अधिकारियों को सूचना मिली थी कि अजमेर से एर्नाकुलम जाने वाली एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखा गया है. इस खबर को सुनते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. अजमेर के पास ही ट्रेन को रोककर तलाशी ली गई. डॉग स्क्वॉड के साथ ट्रेन के सभी कोच खंगाले गए लेकिन पुलिस को कुछ नहीं मिला.
माना जा रहा है कि यह सूचना किसी की शरारत हो सकती है. गौरतलब है कि इसी तरह की सूचना पर अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को दो रेलगाडियों को रोककर तलाशी अभियान चलाया गया था. लेकिन रेल से कुछ नहीं मिला था.