बरेली में शराब तस्करी के मामले में अजय जायसवाल के घर ईडी का छापा, जरूरी दस्तावेज लेकर रवाना हुई टीम
उत्तर प्रदेश में अब शराब तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है. ताजा मामले में बरेली जिले में शराब तस्करी और अवैध तौर पर शराब की बिक्री के पुराने मामले में अब ईडी ने भी दखल दे दिया है. बरेली में दो गाड़ियों से लखनऊ की ईडी टीम ने एक घर की तलाशी ली और जरूरी दस्तावेज लेकर रवाना हो गई. दरअसल उत्तर प्रदेश के बरेली में अवैध शराब तस्करी और उसमें इस्तेमाल हुऐ अवैध धन के मामले में लखनऊ से दो गाड़ियों में आई टीम ने यहां के वीरसवारकर नगर में अजय जायसवाल के घर पर छापा मारा. बताया जा रहा है कि टीम ईडी की थी और शराब तस्करी से जुड़े बड़े मामले में पूछताछ करने आई थी.
बरेली में शराब तस्करी के बड़े सिंडिकेट से जुड़े अजय जायसवाल की तलाश में टीम आयी थी, जिसके तार बरेली और कानपुर में पकड़े गये कई ट्रक अवैध शराब से जुड़े थे. जिस घर पर टीम आयी थी उसके मालिक का विवाद अपने परिवार से चल रहा है. उनकी पत्नी ने बताया कि टीम ने घर की तलाशी ली और कुछ जरूरी कागजात अपने साथ ले कर चले गए. उन्होंने बताया कि उनके पति से उनका पांच साल से अलगाव है और कोर्ट में भी डिवोर्स का केस चल रहा है. उनके आपराधिक कृत्य से उनका कोई लेना देना नही है.
वहीं ईडी के छापे से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. छापे की खबर के बाद निकट के रिश्तेदार जुट गये, उन्होंने तस्दीक की कि पिछले पांच साल से अजय जायसवाल घर नहीं आये हैं और उनकी शराब तस्करी में सम्मलित होने की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि अजय जायसवाल 3 साल से भगोड़ा है और ईडी को उसकी तलाश है. हालांकि अभी भी अजय जायसवाल ईडी के हाथ नहीं लगा.