राष्ट्रीय
बर्निग ट्रेन बनने से बाल-बाल बची अवध-असम एक्सप्रेस
हापुड़ : असम से शुक्रवार दोपहर को पाकिस्तान बॉर्डर जा रही असम-गुवाहटी एक्सप्रेस ट्रेन के पिछले डिब्बे में चिंगारी से आग लग गई। बॉगी से धुआं उठता देख सवारियों में हड़कंप मच गया, जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। सूचना पर ट्रेन को रोक कर जांच कराई गई तो वह ब्रेक से निकली चिंगारी और धुआं का मामला निकला। बीस मिनट तक ट्रेन का पूरी तरह निरीक्षण करने के बाद आगे के लिए रवाना कर दिया गया।