ज्ञान भंडार

बर्फ की सफेद चादर से ढंक गई पहाड़ियां

turki-snowfall-568cf20b8279b_mशुक्रवार की सुबह पहाड़ी इलाके में हुई बर्फबारी से सब डिवीजन के अधिकतर पहाड़ों की चोटियां बर्फ की सफेद चादर से ढंक गई हैं। मैदानी इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है, इससे किसानों ने राहत की सांस ली है।

बारिश-बर्फबारी के बाद अचानक ठंड में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। स्थानीय लोगों केअनुसार सब डिवीजन के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में कई स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई है।

इसके वजह से पहाड़ी इलाके के कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया है। बर्फबारी के कारण बिजली और पेयजल सप्लाई भी कई स्थानों पर बाधित हुई है।

चोचरू गला, देरी गला, सेरी गला, कम्लोह गला के अलावा टग्गर, धमान, सदरोता व आसापास के कई गांवों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जिस प्रकार बर्फबारी हुई है, इससे पहाड़ी इलाकों में अच्छी फसल होने के आसार पैदा हो गए हैं।

वहीं मैदानी इलाकों में शुक्रवार की सुबह हल्की बारिश हुई। इसे स्थानीय किसान रबी की फसल के लिए लाभदायक मान रहे हैं। किसानों का कहना है कि अभी भी फसल को और ज्यादा पानी की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button