अन्तर्राष्ट्रीय

बर्लुस्कोनी को संसद से निष्कासन की सिफारिश

llरोम (एजेंसी), इटली की सीनेट की एक समिति ने संसद से पूर्व प्रधानमंत्री सिलबियो बर्लुस्कोनी को निकालने की सिफारिश की है। समिति ने यह सिफारिश करों की धोखाधड़ी मामले में उन्हें न्यायालय से मिली सजा के चलते की है। अंतिम निर्णय इस महीने के अंत में होगा। यदि संसद उन्हें निकाल देती है तो इससे उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में पड़ जायेगा। बर्लुस्कोनी पिछले दो दशक से इटली की राजनीति के शिखर पर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें संसद से निकालने की सिफारिश सीनेट की 23 सदस्यीय समिति ने की है जिसमें उन मध्यममार्गी तथा दक्षिण पंथी नेताओं का बहुमत है, जो उनके विरोधी हैं। सीनेट की इस समिति का निर्णय अंतिम नहीं है, किन्तु इसे एक मीडिया ग्रुप के स्वामित्व वाले पेशेवर तथा बहुरंगी व्यक्तित्व की व्यक्तिगत पराजय के रूप में देखा जा रहा है। बर्लुस्कोनी को निकालने की सिफारिश के पक्ष में 15 और विरोधमें आठ वोट पड़े। अब इस महीने के अंत तक सीनेट इसके ऊपर अपना निर्णय करेगी।

Related Articles

Back to top button