बसपा के दिन लदे, यूपी में अब आरपीआई जमेगी- आठवले
केन्द्रीय मंत्री बोले, यूपी बनेगा अब उत्तम प्रदेश, योगी सरकार कर रही बेहतरीन कार्य
डी.एन. वर्मा
लखनऊ। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मायावती दलितों के भलाई का नाटक करती हैं। उनके इस नाटक को जनता जान चुकी है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में प्रदेश में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशियों को मिली भारी असफलता है। उन्होंने कहा कि बसपा के दिन अब लदने वाले हैं। यूपी में बसपा की जगह पर आर.पी.आई. स्थापित होगी और प्रदेश में वृहद सदस्यता अभियान चलाकर 25 लाख नये सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़कर बूथ स्तर पर जोड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के कारण उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन सकेगा। अठावले अपनी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे हैं। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से वर्ता भी की।
यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री अठावले ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती डा. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों से भटक गयी हैं जिसके चलते यूपी के दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक सहित समाज के सभी वर्गों ने बसपा का साथ छोड़ दिया है। इसी के चलते यूपी सहित पूरे देश में बसपा का अस्तित्व खत्म हो गया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा दलितों के लिए अच्छा काम कर रही है। इसी वजह से प्रदेश चुनाव में 11 से 12 प्रतिशत वोट विधानसभा में भाजपा को मिला है। उन्होंने कहा कि अम्बेडकर के नाम पर भीम एप शुरू करके केन्द्र सरकार ने अच्छा काम किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनहितकारी कार्यों का जिक्र करते हुए श्री आठवले ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार समाज के सभी वर्गों के भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, उज्जवला गैस योजना, भीम ऐप, नयी रोशनी एवं स्मार्ट सिटी सहित दर्जनों अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का भला हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान के अनुसार कार्य कर रहे हैं और संविधान के अनुसार सभी वर्गों को मिला आरक्षण शत-प्रतिशत बरकरार रहेगा। उन्होंने यूपी को योगी आदित्यनाथ के रूप में बहुत ही मजबूत सीएम देने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया।
उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन को मिले व्यापक जनादेश का स्वागत करते हुए श्री आठवले ने कहा कि के मुख्यमंत्री अदित्यनाथ योगी अच्छा काम कर रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनायेगें, ऐसा मुझे विश्वास है। आठवले ने कहा कि सन् 1998 में योगी आदित्यनाथ और मैं पहली बार एक साथ सांसद के रूप में लोकसभा पहुंचे थे, इसलिए मैं निजी तौर पर योगी जी विकास की सोच को जानता हूं और मुझे भरोसा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का सम्पूर्ण विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि हम केन्द्र की योजनाओं को अब अच्छी तरह से यूपी में लागू करायेंगे। मुंबई से उद्योगपतियों को यूपी में लाया जायेग, जिससे वह यहां पर युवाओं को रोजगार दे सकें। उन्होंने भरोसा जताया कि कि देश में नरेन्द्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व चौमुखी विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।