राजनीति

बसपा के लिए मुसीबत बन सकतें हैं दद्दू प्रसाद

daddu-prasadलखनऊ। बहुजन समाज पार्टी से बगावत कर अपनी अलग पार्टी बना चुके दददू प्रसाद यूपी के चुनावी दंगल में उतारने को तैयार हैं।  दद्दू ने वर्ष 2015 में बसपा अध्यक्ष मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। इस कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।  बाद में उन्होंने ‘बहुजन मुक्ति पार्टी’ नाम से अपनी अलग पार्टी बना ली। वह इस पार्टी के महासचिव हैं।

दददू प्रसाद कांशीराम के उसूलों से प्रभावित थे

दद्दू प्रसाद का राजनीति का सफर बहुत मुश्किलों से भरा रहा है, पर हार न मानने के स्वभाव के कारण वह आज भी उत्तर प्रदेश की राजनीति में टिके हुए हैं।  वह तीन बार बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से विधायक और 2007 से 2012 तक उत्तर प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे हैं।

दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के उसूलों को मानने वाले दद्दू प्रसाद का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा। उनके पिता अमीरों के घर में बंधुआ मजदूर थे। गरीब-अमीर के अंतर को बचपन से समझने वाले दद्दू प्रसाद ने कड़ी मेहनत कर ‘पोलीटेक्निक डिप्लोमा’ की पढ़ाई पूरी की, पर इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले दद्दू प्रसाद कांशीराम से प्रभावित होकर राजनीति की गलियों में आ गए।

दद्दू प्रसाद खुद के राजनीति में आने का मुख्य कारण दलित और वंचित समाज के लिए कुछ करने की चाह बताते हैं। वह मानते हैं कि दलित और पिछड़ा जाति को छह हजार जातियों में तोड़ा गया है। उनके पास आज भी न तो ज्ञान है, न धन संपदा और न ही वे आज नौकरशाही में बड़े पदों पर हैं।

ऐसा नहीं हैं कि दद्दू प्रसाद की छवि राजनीति में बड़ी साफ रही हो, पर उन पर लगाए हर आरोप से वह कोरे निकले हैं। 2012 में एक महिला ने उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, पर कुछ समय के बाद महिला ने अपना आरोप वापस ले लिया।

पार्टी से निकाले जाने के बाद अब उनका मानना है कि बहुजन समाज पार्टी अपने उद्देश्यों से भटक गई है। अब दद्दू प्रसाद बसपा के खिलाफ ही मैदान में उतारने की तैयारी कर रहें हैं। उनके करीबियों का मानना है कि उन्हें साथ एक बड़ा वोट बैंक है जी बसपा के लिए खतरा बन सकता है ।

 

Related Articles

Back to top button