लखनऊ : मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के समक्ष आज बसपा छोड़कर पूर्व विधान परिषद सदस्य हरपाल सैनी ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सैनी राष्ट्रीय लोकदल के महामंत्री तथा विधान परिषद दल के नेता रहे थे। सैनी ने श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व के प्रति निष्ठा जताते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों को बढ़ाने के लिए संकल्प लिया। अखिलेश यादव ने उम्मीद जताई है कि सैनी के आने से पश्चिम में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एवं मंत्री राजेन्द्र चैधरी, पूर्व साॅसद सुरेन्द्र नागर तथा समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल प्रधान की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Back to top button