
उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव के अचलगंज क्षेत्र में आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के स्थानीय नेता का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गयी है। पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली के कटरी से पिछले दो दिन से लापता आदित्य लोधी (25) का शव आज अचलगंज क्षेत्र के ओरहर गांव के एक खेत में बरामद हुआ। शव के गले में चोट के निशान थे।मृतक बसपा का स्थानीय नेता था। उसकी हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। शव बरामद होने के बाद आक्रोशित लोगों ने उसके परिजनों के साथ सड़क पर जाम लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।