दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आज मोदी सरकार को राहत देते हुए राज्यसभा में वस्तु एवं सेवा कर विधेयक का समर्थन करने की घोषणा की। मायावती ने ‘डा अम्बेडकर की 125 वीं जयंती समारेाह के उपलक्ष्य में राज्यसभा में संविधान के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करने की चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि जीएसटी को पारित कराने में बसपा सरकार का सहयोग करेगी।मायावती की घोषणा का भारतीय जनता पार्टी और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने तालियां बजाकर स्वागत किया ,उन्होंने कहा, ‘ अगर सरकार समझती है कि जीएसटी विधेयक के पारित होने से आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया को तेज करने में मदद मिलेगी तो बसपा संसद में इस विधेयक का समर्थन करेगी।’ बसपा प्रमुख का यह बयान जीएसटी विधेयक पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बने गतिरोध को दूर करनेे में एक महत्वपूर्ण कदम समझा जा रहा है।