लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती एक बार फिर सोशल इंजीनियरिंग वाले एजेंडे पर लौट आई हैं। इस फार्मूले के तहत ही उन्होंने वर्ष 2००7 के विधानसभा चुनाव में उप्र में जीत हासिल की थी। मायावती का दावा है कि उन्होंने हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने की पूरी कोशिश की है। मायावती ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश की सभी 8० सीटों के लिए उनकी पार्टी के उम्मीदवार पहले से ही तय किए जा चुके हैं। उनमें इस समय किसी भी कीमत पर फेरबदल नहीं होगा। उप्र की 8० सीटों के लिए बसपा द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक सहारनपुर से जगदीश राणा कैराना से कंवर हसन मुजफ्फरनगर से कादिर राणा को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा बिजनौर से मलूक नागर नगीना से गिरीश चन्द्र जाटव मुरादाबाद से हाजी याकूब कुरैशी रामपुर से हाजी अकबर हुसैन सम्भल से अकीर्लरहमान खां और अमरोहा से हाजी फरहत हसन उर्फ हाजी शब्बन को प्रत्याशी बनाया गया है। सूची के अनुसार मेरठ से हाजी शाहिद इकबाल बागपत से प्रशांत चौधरी गजियाबाद से मुकुल उपाध्याय गौतमबुद्घनगर से सतीश अवाना बुलन्दशहर से प्रदीप जाटव अलीगढ़ संसदीय सीट से ठा़ अरविन्द सिंह को बसपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है। हाथरस से मनोज कुमार सोनी मथुरा से पंडित योगेश द्विवेदी आगरा से नारायण सिंह फतेहपुर सीकरी से सीमा उपाध्याय फिरोजाबाद से ठा. विश्वदीप सिंह मैनपुरी से डा. संघमित्रा मौर्या और एटा लोकसभा सीट से इन्नूर मोहम्मद खान को प्रत्याशी बनाया गया है। बदायूं से अकमल खां उर्फ चमन आंवला से सुनीता शाक्य बरेली से उमेश गौतम पीलीभीत से अनीस अहमद उर्फ फूलबाबू शाहजहांपुर से उमेद सिंह कश्यप को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। खीरी से अरविन्द गिरी धौरहरा से दाऊद अहमद स्ीतापुर से कैसर जहां हरदोई से शिव प्रसाद वर्मा मिश्रिख से अशोक रावत और उन्नाव से बृजेश पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है। मोहनलालगंज से आऱ के़ चौधरी जबकि लखनऊ से नकुल दुबे बसपा के प्रत्याशी होंगे। रायबरेली से प्रवेश सिंह और अमेठी से डा़ धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। सुल्तानपुर से पवन पांडेय बसपा के प्रत्याशी होंगे। बहराइच से डा़ विजय कुमार कैसरगंज से कृष्ण कुमार ओझा बलरामपुर से लालजी वर्मा गोंडा से अकबर अहमद डम्पी डुमरियागंज से मोहम्मद मुकीम बसपा के प्रत्याशी होंगे। आजमगढ़ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली घोसी से दारा सिंह चौहान सलेमपुर से रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू बलिया से वीरेन्द्र कुमार पाठक और जौनपुर से सुभाष पांडेय बसपा के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में होंगे। मछली शहर से वी़ पी़ सरोज गाजीपुर से कैलाशनाथ यादव चन्दौली से अनिल कुमार मौर्य वाराणसी से विजय प्रकाश जयसवाल और भदोही से राकेशधर त्रिपाठी मिर्जापुर से समुद्रा बिन्द रावर्टसगंज से शारदा प्रसाद और लालगंज से डा़ बलिराम को बसपा का उम्मीदवार घोषित किया गया है।