अद्धयात्म

बस इस एक दिशा में रखें घर के सारे जेवर, होगा धन का अपार लाभ…

घर में रखे कीमती ज़ेवर की एक खास जगह होती है जहाँ हम उन्हें संभालकर रखते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं अपने घर में रखें ज़ेवर दुगने हो जाये तो हम आपको कुछ ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जहाँ रखने से आपकी धन सम्पत्ति दुगनी हो जायेगी। शास्त्रों में कुछ ऐसी दिशाएं बताई गयी हैं जिनमें जहाँ पर घर के गहन को रखना शुभ होता है।
# पूर्व दिशा : पूर्व दिशा में अगर घर की तिजोरी है तो ये बहुत ही शुभ होता है। यहाँ रखने से धन में वृद्धि होती रहती है।
# पश्चिम दिशा : इस दिशा में अपने धन को कभी ना रखें। यहाँ धन रखने से घर का मुखिया मुश्किलों से धन कमा पाता है।
# उत्तर दिशा : जिस अलमारी में आप धन और ज़ेवर रखते हैं उस अलमारी को उत्तर दिशा वाले कमरे में रखें। इस बात का ध्यान रखें कि अलमारी दक्षिण की दीवार से लगाकर कर रखें जो आपके लिए शुभ होगी।
# दक्षिण दिशा : इस दिशा में धन रखने से धन में कोई नुकसान तो नहीं होता लेकिन इसमें शुभता भी नहीं होती है। 

Related Articles

Back to top button