व्यापार

बस कुछ घंटे और: कल से शुरू होगी Jio 4जी फ्री फोन की बुकिंग

रिलायंस जियो 4जी फीचर फोन की बुकिंग के लिए महज कुछ दिन ही बाकी हैं। कंपनी आधिकारिक तौर पर फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू करने जा रही है। जियो 4जी फोन खरीदने के इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें जियो की वेबसाइट jio.com पर जाना होगा। इसके अलावा जियो की ऐप से भी फोन की बुकिंग कराई जा सकती है। बस कुछ घंटे और: कल से शुरू होगी Jio 4जी फ्री फोन की बुकिंगरिलायंस जियो 4जी फीचर फोन को बुक कराने के लिए ग्राहक को महज एक आधार कार्ड की जरूरत होगी। हालांकि, कंपनी एक आधार कार्ड पर एक ही फोन दे रही है। ग्राहक को आधार कार्ड की फोटो कॉपी या नंबर देना होगा। 

कंपनी का कहना है कि वह रिलायंस जियो 4जी फोन की डिलीवरी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर करेगी। ग्राहक को सितंबर महीने से जियो 4जी फोन मिलना शुरू हो जाएगा। 
बता दें कि यूं तो जियो 4जी फीचर फोन मुफ्त है लेकिन इसके लिए 1500 रुपये चुकाने होंगे, जोकि रिफंडेबल है। ग्राहक चाहे तो ये पैसा 36 महीने पूरे होने के बाद वापस ले सकता है। इस तरह जियो फीचर फोन मुफ्त हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button