बस थोड़ी देर में शुरू होगा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 मैच, भारत के लिए करो या मरो की स्थिति
मेलबर्न : टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज मेलबर्न में 1:20 से खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.20 बजे शुरू होगा। 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा, अगर भारत दूसरा टी-20 मैच भी हार जाता है जो सीरीज उसके हाथ से निकल जाएगी। दूसरे टी-20 मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मैच के दिन बारिश होने की काफी ज्यादा संभावना है। आपको बता दें कि पहला टी-20 मैच भी बारिश की वजह से 17-17 ओवर का कर दिया गया था। के एल राहुल के खराब फार्म के मद्देनजर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन हो सकता है। इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पहले टी-20 में नाबाद 101 रन बनाने के बाद से राहुल अगले छह मैच में 30 रन के पार भी नहीं जा सके हैं। टीम प्रबंधन ने उन्हें तीसरे नंबर पर बरकरार रखा है जबकि कोहली खुद चौथे नंबर पर उतर रहे हैं। राहुल को लय हासिल करने की जरूरत है क्योंकि वह टेस्ट श्रृंखला में भारत के शीर्षक्रम का हिस्सा होंगे।