अपराधटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्य

बहन का इलाज कराकर लौट रहे शख्स को भीड़ ने पीटकर मार डाला


पटना : बिहार में एक बार फिर भीड़ का ‘तालिबानी’ चेहरा दिखा है। सीतामढ़ी में भीड़ ने एक शख्स की चोरी के आरोप में पीटकर हत्या कर दी। सीतामढ़ी के सहियारा थाना के सिंगरहिया गांव निवासी रुपेश को चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने पकड़ा और फिर पीटकर अधमरा कर दिया। जिस शख्स की हत्या की गई है वो सीतामढ़ी शहर से बहन का इलाज कराने के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान भीड़ ने उसे रीगा थाना के रमनगरा के किशनपुर मोड़ के पास पकड़ लिया। घटना अहले सुबह चार बजे की है, जानकारी के मुताबिक लोगों ने चोरी के आरोप में उसकी पिटाई की। पिटाई से घायल हुए शख्स को इलाज के लिये पटना के पीएमसीएच में भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर अब तक पुलिस ने ना तो कोई कार्रवाई की है और ना ही पीड़ित के परिवार वालों ने ही कोई शिकायत दर्ज करायी है। बिहार में हाल के दिनों में मॉब लिंचिंग की यह तीसरी घटना है जब भीड़ ने कानून अपने हाथ में लेते हुए किसी की पीट कर हत्या की है। इससे पहले 7 सितंबर को बेगूसराय में भीड़ ने 3 लोगों को अपहरण के शक में पीट-पीट कर मार डाला था। वहीं बीते 8 सितंबर को सासाराम में मामूली विवाद में एक महिला को इसी तरह भीड़ ने मार डाला था।

Related Articles

Back to top button