उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

बहराइच में आज PM मोदी की रैली, 5 लाख लोगों के आने का दावा

modi-10बहराइच : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली के लिए न सिर्फ खास इंतजाम किए गए हैं बल्कि पीएम की रैली पहली बार एयर सिक्योरिटी के साए में होगी. पीएम मोदी 2001 के बाद तीसरी बार बहराइच आ रहे हैं. 2001 में वो उस वक्त बहराइच आए थे, जब वो बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव थे. इसके बाद उन्होंने दूसरी बार नवंबर 2013 में यहां का दौरा किया. पीएम दोपहर करीब 2 बजे रैली में अपना संबोधन शुरू करेंगे. इस रैली में 5 लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य अमौसी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे और उनके साथ लखनऊ से बहराइच तक आएंगे. इस रैली के दौरान सेना के हेलिकॉप्टरों को रैली क्षेत्र के आठ किलोमीटर दायरे में तैनात किया जाएगा. दरअसल बहराइच से नेपाल सीमा के सटे होने और आंतकी संगठन अलकायदा की ओर से प्रधानमंत्री को टारगेट बनाए जाने की वजह से यह कदम उठाया जा रहा है. आईबी और खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के आतंकी संगठनों के निशाने पर होने के कारण सिक्स लेयर सुरक्षा का खाका खींचा गया है. रैली स्थल और उसके आसपास का पांच किलोमीटर का इलाका हर तरह से प्रशिक्षित कंमाडों के दायरे में होगा. इन कमांडों के पास अत्याधुनिक हथियारों के साथ खोजी कुत्ते और बम डिस्पोजल सक्वायड भी तैनात होंगे.

Related Articles

Back to top button