बहराइच में रेलवे क्रॉसिंग पर लड़के उड़ा रहे थे चाइनीज मांझे से पतंग, चपेट में आया बाइक सवार युवक
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में चाइनीज मांझे से बाइक सवार की मौत हो गई। काम से बहराइच आ रहे बाइक सवार की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक ने घटनास्थल पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की खबर पर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
रिसिया थाना क्षेत्र के भगतापुर गांव निवासी विजय बहादुर के 18 वर्षीय पुत्र प्रगेश यादव शनिवार की दोपहर किसी काम से बाइक पर सवार होकर बहराइच आ रहे थे। नानपारा-बहराइच हाईवे पर स्थित मोहम्मदानाला रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ लोग पतंग उड़ा रहे थे। पतंग उड़ाने के लिए लोग चाइनीज मांझा लगाए हुए थे। इसी दौरान बाइक सवार ओवरब्रिज के पास से गुजर रहे थे कि तभी उड़ रही पतंग में लगे चाइनीज मांझे की चपेट में आ गए, जिससे प्रगेश की गर्दन कट गई और घटनास्थल पर ही युवक की तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
सूचना पर रिसिया थानाध्यक्ष हेमंत गौड़ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।