अद्धयात्म

बहुत अच्छे कलाकार होते हैं लंबी उंगलियों वाले लोग, जानिए इनकी और भी खूबियां

हस्तरेखा ज्योतिष द्वारा उंगलियों पर दूर से सरसरी निगाह डालकर भी किसी व्यक्ति के स्वभाव और कार्यकुशलता के बारे में जाना जा सकता है। कुछ व्यक्तियों की उंगलियां पतली होती है और कुछ की मोटी। कुछ लोगों की उंगलियां सामान्य से लंबी होती है तो कुछ की सामान्य से छोटी। उंगलियों के छोटी या बड़ी होने का सीधा असर व्यक्ति की कार्यकुशलता पर पड़ता है। – सामान्य से लंबी उंगलियों वाले व्यक्ति के कार्य करने की गति अपेक्षाकृत धीमी होती है, जबकि छोटी उंगलियों वाले व्यक्ति हर कार्य को जल्दी से करने में विश्ववास करते हैं।

-लंबी उंगलियां यदि पतली हों और उनकी त्वचा भी मुलायम हो तो ऐसे व्यक्ति के कार्य में कलात्मकता आ जाती है। ज्यादातर बड़े और नामी कलाकारों की उंगलियां ऐसी ही होती है।

-उंगलियां यदि मोटी हों तो व्यक्ति के कार्य का स्तर काम चलाऊ होता है। ऐसे लोग कलात्मकता की परवाह कतई नहीं करते।

-जिन व्यक्तियों की उंगलियों गठीली होती है ऐसी उंगलियों वाले व्यक्ति अक्सर भावुकता में फैसले नहीं करते। ऐसे लोग हर काम की उपयोगिता पर विचार जरूर करते हैं।

-वहीं कुछ लोगों की उंगलियों के पोरों में गांठे तो होती है मगर अस्पष्ट होती है ऐसी उंगलियों वाले व्यक्ति लाभ-हानि का विचार किए बिना भावना में बहकर कोई भी निर्णय ले लेते हैं

Related Articles

Back to top button