बहुत गम्भीर मामला है थाने पर गोलीबारी करके बदमाश को छुड़ाना : सेंगथिर
जयपुर : राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड थाने में बदमाशों द्वारा गोलियां चलाकर कुख्यात बदमाश को छुड़ाकर फरार होने की घटना को बहुत गम्भीर बताते हुए जयपुर के पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगथिर ने कहा कि पुलिस की कुछ खामियां रही हैं इसीसे इतनी बड़ी वारदात हुई। सेंगथिर घटना के बाद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है।
बदमाश मुंडावर इलाके में अपना वाहन छोड़कर पहाड़ों की ओर भाग गए हैं। उनका पीछा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नाकेबंदी के दौरान ये बदमाश वाहन छोड़ गए थे। इसी से वे पुलिस से बचने में कामयाब रहे। दो संदिग्ध वाहन बरामद किये गये हैं। जयपुर से एटीएस की टीम एसओजी सहित अन्य बल बुलाये गये हैं। सेंगथिर ने बताया कि इन बदमाशों ने थाने पर करीब 24 गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि कहीं न कंहीं खामियां रही हैं तभी इतनी बड़ी वारदात हुई है। जिस आरोपी को लेकर वे भागे हैं उसे रात को संदिग्धावस्था मे घूमते पकड़ा गया था। उसके कब्जे से काफी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी। हरियाणा पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है। उस पर हरियाणा पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है।