राष्ट्रीय

बांकुरा में वोटिंग के दौरान बम से हमला, पांडावेश्वर में पीठासीन अध‍िकारी की हार्ट अटैक से मौत

download (38)एजेन्सी/ पश्चिम बंगाल के बांकुरा में मतदान के बीच एक देसी बम फेंके जाने की खबर है. जबकि आसनसोल के जमुरिया से सीपीएम और तृणमूल कांग्रेस की मारपीट के बाद पुलिस ने दो बम बरामद किए है.

पुलिस ने सोमवार को मुरिया बाईपास के पास 2 बैग में रखे हुए बम बरामद किए. सुबह टीएमसी और सीपीएम कार्यकर्ताओं में मारपीट होने से पहले ही यहां तनावापूर्ण माहौल है. इस मारपीट में चार लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. उधर पांडावेश्वर विधानसभा में 50 वर्षीय पीठासीन अध‍िकारी की मौत हार्ट अटैक से मौत हो गई. 

जमुरिया विधानसभा के सीपीएम पोलिंग एजेंटों ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया. सीपीएम के एक पोलिंग एजेंट ने कहा कि उन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पोलिंग स्टेशन में घुसने से रोका और विरोध करने पर उनकी पिटाई हुई. इस मारपीट में सीपीएम के एक कार्यकर्ता के सिर पर चोट आई है. लेफ्ट कार्यकर्ताओं का आरोप है कि टीएमसी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी लाठ‍ी से पिटाई की.

पुलिस हालात को काबू करने की कोशि‍श कर रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया है.

Related Articles

Back to top button