अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश की कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री जिया को दी जमानत

एजेन्सी/  108408-370373-khaleda-ziaढाका: बांग्लादेश में संकटों में घिरी पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने मंगलवार को यहां एक अदालत के समक्ष समर्पण किया जिसने उन्हें जमानत दे दी। जिया पर पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक बस पर घातक पेट्रोल बम के जरिये हमला करने को कथित रूप से प्रोत्साहित करने का आरोप है।मेट्रोपालिटन सत्र न्यायाधीश अदालत के एक अधिकारी ने बताया, ‘उन्होंने अदालत के समक्ष पेश होकर गिरफ्तारी वारंट के खिलाफ जमानत ले ली।’

इलेक्ट्रानिक मीडिया के फुटेज में दिखाया गया कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के सैकडों समर्थकों एवं नेताओं ने पुराने ढाका में मेट्रोपालिटन सत्र न्यायाधीश अदालत परिसर को घेर रखा था जबकि दंगा निरोधक उपकरणों से लैस पुलिस ने उस समय कडी नजर रखी जब जिया अदालत में पेश हुईं। इस घटनाक्रम से छह दिन पहले अदालत ने पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान एक बस पर घातक पेट्रोल बम हमले को प्रोत्साहित करने के सिलसिले में 70 वर्षीय जिया एवं 37 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

जिया प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्तारूढ़ आवामी लीग सरकार को अपदस्थ करने के एक हिंसक राष्ट्रव्यापी अभियान की अगुवाई कर रही थीं। न्यायाधीश कमरूल हसन मुल्ला ने पिछले सप्ताह वारंट जारी किया था। उन्होंने पुलिस से आदेश का पालन करने और अनुपालन रिपोर्ट 27 अप्रैल तक लागू करने को कहा था।

Related Articles

Back to top button