स्पोर्ट्स

बांग्लादेश के कप्तान मुर्तज़ा ने कहा- सबसे बेस्ट टीम है ये इसको हराना है बहुत मुश्किल

इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगें कि इन दिनों भारत दौरे को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्‍सुकता देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में एशिया कप के मुकाबले खेले गये जो कि काफी दिलचस्‍प रहे है,वहीं अगर बात की जाये एशिया कप के सेमीफाइनल की तो उसमें बांग्‍ला देश और पाकिस्‍तान के मध्‍य मुकाबला खेला गया जिसमें बांग्‍लादेश ने बेहतरीन बल्‍लेबाजी करते हुये 37 रनों से पाकिस्‍तान को हराने में कामयाब रही थी,सेमीफाइन से जीत के बाद बांग्‍ला देश के कप्‍तान मशरफे मुर्तजा ने एक टीम को बताया दुनिया की नम्‍बर 1 टीमों में से एक है।
बांग्लादेश के कप्तान मुर्तज़ा ने कहा- सबसे बेस्ट टीम है ये इसको हराना है बहुत मुश्किल

दरअसल एशिया कप के सेमीफाइन मुकाबले में बांग्‍ला देश ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुये 239 रन बनाने में कामयाब  रही, इस लक्ष्‍य को पीछा करते हुये पाकिस्‍तानी टीम महज 202 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।पाकिस्‍तान को हराने के पश्‍चात बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए धन्यवाद दिया, क्‍योंकि बांग्‍लादेश के सभी खिलाडि़यों ने काफी अच्‍छे खेल प्रदर्शन का परिचय दिया है।हालांकि फाइनल में इंडियन टीम ने बांग्‍लादेश को हराकर एशिया कप में अपनी जीत दर्ज कर ली।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि सेमी फाइनल जीत के पश्‍चात मुर्तजा ने अपनी टीम के 2 खिलाड़ी मुश्फिकर रहीम और मिथुन की काफी तारीफ की और इनकी बल्लेबाजी को काफी अच्‍छा बताते हुये कहा कि : मुश्फिकर रहीम और मिथुन की बल्लेबाजी को मैं इस जीत की श्रेय देना चाहूंगा,इसके साथ मशरफे मुर्तजा ने फाइनल मुकाबले से पहले भारत के लिए कुछ ऐसा कहा जिससे इन्होंने सभी का दिल जीत लिया,बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कहा कि : हमारा मुकाबला फाइनल में दुनिया की नंबर वन टीम भारतीय टीम से है।इस बात को सुनते ही भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खुश दिखें।बांग्‍लादेश कप्‍तान के संबंध में आप लोगों की क्‍या प्रतिक्रियायें है?कमेंट बॉक्‍स में अपनी महत्‍वपूर्ण रॉय अवश्‍य लिखें।

Related Articles

Back to top button