स्पोर्ट्स
बांग्लादेश के तमीम इकबाल और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज के बीच हुआ बड़ा विवाद
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/IMG_20170602_141912-700x428.jpg)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने बुधवार को इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टेस्ट मैच में मात दी। बांग्लादेश ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में चौथे दिन कंगारूओं को 20 रन से हराया। बांग्लादेश ने क्रिकेट जगत को दर्शाया कि अपने घर में अब वो भी दमदार प्रदर्शन करने वाली टीम है और कोई भी उसे हलके में लेने की भूल नहीं करे।
वहीं स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया का उप-महाद्वीप में खराब प्रदर्शन जारी है। बहरहाल, पहले टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड और बांग्लादेश के ओपनर तमीम इकबाल के बीच विवाद हो गया। वेड टेस्ट की चौथी पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
इस टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार गहमागहमी देखने को मिली और इस घटना ने उसमें ज्यादा मिर्च-मसाला जोड़ दिया। यह पूरा मामला एक वीडियो में कैद हो गया जब तमीम ने वेड को पवेलियन जाने का इशारा किया। वेड तमीम से बहस करते हुए उनकी तरफ बढ़ रहे थे, तभी बांग्लादेशी खिलाड़ी ने उन्हें पवेलियन जाने का इशारा किया।
बता दें कि वेड को शाकिब अल हसन ने LBW आउट करके पवेलियन लौटाया था। तभी वेड और इकबाल के बीच यह विवाद हो गया। बांग्लादेश द्वारा मिले 265 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 244 रन पर ऑलआउट हो गई।
मेहमान टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर (112) ने करियर का 19वां शतक लगाया, लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज बांग्लादेशी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाया। बांग्लादेश की टीम दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त पर है। दूसरा टेस्ट चिट्टागोंग में 4 सितंबर से शुरू होगा।