बांग्लादेश दौरा रद्द होने पर आस्ट्रेलिया से नाराज आफरीदी
पाकिस्तान और बंगलादेश की महिला टीमों से मुलाकात करने आए आफरीदी ने कहा कि सभी टीमों के लिए सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल उच्च स्तर की और चाक चौबंद रहती है। इन छोटी छोटी वजहों से दौरा नहीं रद्द कर देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि एक दुर्घटना के बाद अंतर्राष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान में नहीं आती हैं जिस वजह से हमें बहुत कुछ झेलना पड़ता है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बंगलादेश को इस मामले में एकजुटता दिखाते हुए सुरक्षा के हौव्वे को तोडऩे की जरुरत है।
हालांकि बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजमुल हसन ने आस्ट्रेलिया को सुरक्षा के मसले पर आश्वस्त भी किया था।
पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान आफरीदी ने कहा कि हमारा देश इस वक्त मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहा है लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि पीसीबी के सतत प्रयासों से क्रिकेट को यहां फिर से जीवित किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि वर्ष 2009 में श्रीलंकाई टीम पर लाहौर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला गया है। घटना के छह वर्ष बाद इस वर्ष मई में जिम्बाब्वे के रुप में पहली बार कोई टेस्ट दर्जा प्राप्त राष्ट्र पाकिस्तान आया था।