अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

बांग्लादेश में अवामी लीग को बहुमत

khuniढाका (एजेंसी)। प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग पार्टी ने रविवार को 147 सीटों के लिए हुए संसदीय चुनाव में 1०4 सीटों पर विजय हासिल कर ली है। बीडीन्यूज24.कॉम के अनुसार निर्वाचन आयोग ने 147 में से 139 सीटों के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी है। खबर में कहा गया है कि शेष आठ सीटों के लिए कई स्थानों पर मतदान हिंसा के कारण स्थगित कर दिया गया और वहां पुनर्मतदान कराया जाएगा। निर्विरोध 127 सीटें जीतने वाली अवामी लीग के पास अब 1०वीं संसद में 231 सीटों का तीन-चौथाई बहुमत है। उसकी सहयोगी पार्टियों -बांग्लादेश वर्कर्स पार्टी और जातीय समाजतांत्रिक दल- ने 11 सीटों पर जीत हासिल की। अवामी उनके साथ मिलकर एक गठबंधन सरकार बनाएगी। पूर्व तानाशाह एच.एम.इरशाद की जातीय पार्टी ने 33 सीटों पर जीत हासिल की है। इनमें से 2० सीटों पर उसके उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इरशाद की पार्टी ने चुनाव के पहले अवामी लीग के नेतृत्व वाले 14 पार्टियों के गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया था। अब वह विपक्ष में बैठेगी। अवामी लीग की विजय विपक्ष के देशव्यापी बहिष्कार और हिंसा के कारण फीकी पड़ गई है। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेतृत्व वाले 18 दलों के गठबंधन ने चुनावों का बहिष्कार किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त काजी रकीबुद्दीन अहमद ने रविवार को विपक्ष के बहिष्कार पर अफसोस जताया लेकिन दावा किया कि चुनाव निष्पक्ष हुए हैं। अवामी लीग ने चुनावों के होने पर संतोष जताया और कहा कि चुनाव के होने से सभी अटकलों और उसमें बाधा डालने के सभी प्रयास विफल हो गए। बीएनपी और उसके समर्थकों ने चुनाव की आलोचना करते हुए कहा कि ये चुनाव एकपक्षीय और हास्यास्पद हैं। उसने परिणामों को महत्वहीन बनाने के लिए सोमवार को 48 घंटे के बंद का आवाहन किया है। विवादों के बीच बांग्लादेश के 64 में 59 जिलों में 3०० संसदीय सीटों में से 147 के लिए चुनाव हुए। प्रमुख विपक्षी गठबंधन के बहिष्कार के कारण 153 संसदीय सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ।
प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा चुनावों की देखरेख के लिए एक गैर दलीय अंतरिम सरकार के गठन से इंकार करने पर बीएनपी सहित कोई 21 पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था।

Related Articles

Back to top button