बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमला, दो श्रद्धालु घायल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/2015_12image_16_10_283359059iskon-647_121115101920-ll.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
ढाका :बांग्लादेश में इस्कॉन के एक मंदिर में एकत्र हुए लोगों पर अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर बम फेंके और गोलियां चलाईं जिससे दो श्रद्धालु घायल हो गए । एक सप्ताह के अंदर इसी इलाके में यह एेसी दूसरी घटना है । बीती रात कहरोल उप जिले के एक गांव में मंदिर में मौजूद दर्जनों लोगों पर तीन बम फेंके गए और फिर गोलियां चलाई गईं जिससे दो श्रद्धालु घायल हो गए । एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया ‘‘पहले तो पुजारियों और श्रद्धालुओं ने सोचा कि स्थानीय स्कूल समिति के चुनाव में जीतने वाले कुछ लोग पटाखे छोड़ कर जश्न मना रहे हैं लेकिन फिर हमलावरों ने छह गोलियां चलाईं जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए।’’ पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिनाजपुर के उत्तर पश्चिम में स्थित इस मंदिर का संचालन ‘‘इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस’’ (इस्कॉन) द्वारा किया जा रहा है । अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों ने हमलावरों को खदेड़ा और उनमें से एक को घटनास्थल के पास से पकड़ लिया । दूसरा संदिग्ध समीपवर्ती बीरगंज उप जिले में आज एक मकान में शरण मांगते समय पकड़ा गया ।