अन्तर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश में नौका दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 23 हुई
ढाका । बांग्लादेश में पदमा नदी में डूबी नौका में मरने वालों की संख्या आज 23 हो गई। दुर्घटना के तीन दिन बाद अभी भी 137 लोग लापता हैं। मुंशीगंज जिला प्रशासन के एक प्रवक्ता ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘आज दोपहर तक 23 शव मिले हैं। यह नदी की धारा की दिशा में पड़ने वाले विभिन्न स्थानों पर मिले। इनमें से 11 शवों को परिजन को सौंप दिया गया है।’’ पदमा नदी में डूबने वाली नौका के चालक और मालिक को खोजने के लिए बुधवार को बांग्लादेश ने एक खोज अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि 13 लोग अभी भी लापता हैं। नौसेना, नटरक्षक और दमकल कर्मियों द्वारा उन्हें ढूंढने का काम जारी है। डूबी नौका पिनाक-6 का पता लगाने के लिए तीसरी बचाव नौका बचाव दल में शामिल हुई है। सोमवार को डूबी नौका में लगभग 250 यात्री सवार थे।