बांग्लादेश में बाल विवाह समाप्त करने का हसीना का संकल्प

ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वादा किया है कि देश में 2०41 तक बाल विवाह समाप्त कर दिया जाएगा। हसीना ने अमेरिका के कोलंबिया युनिवर्सिटी में एक व्याख्यान के दौरान शुक्रवार देर शाम कहा, ‘‘हमारे पास स्कूलों में लड़कों से अधिक लड़कियां हैं।’’ बीडीन्यूज24 की रपट के अनुसार, उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों को गिनाया। हसीना ने कहा, ‘‘मैं वादा करती हूं कि हमारे समाज में बाल विवाह 2०41 तक समाप्त हो जाएगा। हमने इसे हासिल करने के लिए पहले ही कई कदम उठाए हैं।’’ हसीना फिलहाल संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका में हैं। उन्होंने शुक्रवार को कोलंबिया युनिवर्सिटी के वल्र्ड लीडर्स फोरम में एक व्याख्यान दिया। व्याख्यान का शीर्षक था ‘गल्र्स लीड द वे’। बांग्लादेश में बाल विवाह की दर दुनिया में सर्वाधिक है। दो-तिहाई लड़कियों की शादी बचपन में ही हो जाती है।