अन्तर्राष्ट्रीय
बांग्लादेश : 45 किलोग्राम की 45 सोने की ईटें जब्त
ढाका। बांग्लादेश के सीमा शुल्क अधिकारियों ने ढाका में शनिवार को मुख्य हवाई अड्डे पर मलेशिया के तीन यात्रियों से 45 किलो की 45 सोने की ईटें बरामद की। सीमा शुल्क खुफिया विभाग के सहायक आयुक्त, एस.एम सोहेल रहमान ने संवाददाताओं को बताया, “हमने मलेशिया एयरलाइन से यहां आए तीन मलेशियाई नागरिकों से 45 किलो की 45 सोने की ईटें बरामद की हैं।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, सहायक आयुक्त ने कहा कि छानबीन के दौरान उनके पास 2.30 करोड़ टका मूल्य की 45 सोने की ईंटें पाई गईं। तीनों मलेशियाई नागरिक मलेशिया एयरलाइन से बांग्लादेश के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे आए थे। रहमान ने कहा कि अधिकारियों ने गोपनीय सूचना के आधार पर छापा मारा और सोने की ईंटे बरामद की।