अजब-गजबअपराध

बागपत में कुतिया से दुष्कर्म, मामला दर्ज


बागपत : जिले के सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने एक युवक के खिलाफ कुतिया से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। कुतिया का चिकित्सीय परीक्षण कराने की कोशिश के साथ पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने आज बताया कि सिंघावली थाना पुलिस ने चिरचिटा गांव के कल्लू की शिकायत पर गांव के बबलू सिंह के खिलाफ कुतिया से दुष्कर्म करने के कथित आरोप में अपराध संख्या-0229/2018, धारा-377, 323 आईपीसी का अभियोग दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि घटना तीन जुलाई की है और मुकदमा छह जुलाई को दर्ज किया गया है। कल्लू अपने गन्ने के खेत से कबाड़ उठाने गया था, जहां आरोपी युवक कथित तौर पर कुतिया से शरीरिक संबंध बना रहा था। इस बीच वादी ने अपने मोबाइल फोन से फोटो खींच लिया और सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी। इससे नाराज आरोपी और उसके परिजनों ने कल्लू के घर पर चढ़ाई कर मारपीट की थी। एएसपी ने बताया, ‘मामले की जांच की जा रही है, अभी आरोपी फरार है। कुतिया की तलाश कर उसका चिकित्सीय परीक्षण कराने की भी कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button