राष्ट्रीय
बागी नेता का आरोप, ‘केजरीवाल ने दिया था 10 करोड़ का लालच’

नई दिल्ली: राजेश गर्ग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि केजरीवाल ने विधायकों को केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और नितिन गडकरी के नाम से फर्जी फोन करवाए और 10 करोड़ रुपए तक का लालच देकर उन्हें बीजेपी में आने को कहा था। हालांकि बाद में केजरीवाल ने इसे मुद्दा बनाते हुए कहा कि बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। राजेश गर्ग ने कहा, सरकार बनने के शुरुआती दिनों में हमें फोन कॉल आने शुरू हो गए थे। हमें बीजेपी का समर्थन करने के बदले 10 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया। विधायकों ने बताया कि ये कॉल नितिन गडकरी और अरुण जेटली के यहां से आते थे। उन्होंने नंबर का स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।