जीवनशैली

बाज़ार ऐसे कर रहा है प्यार के खास दिन की तैयारी

14 फरवरी को वैलंटाइंस डे हैं। इससे पहले वैलंटाइंस वीक की शुरुआत आज से हो रही है। इस हफ्ते का पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता है। एक दूसरे को गुलाब देकर प्यार का इजहार करने के लिए मार्केट में गुलाब की दुकानें सज गईं हैं। वैसे तो अलग अलग रंगों के गुलाबों की डिमांड रहती है, लेकिन रोज डे को देखते हुए इस बार खास लाल गुलाब रखे गए हैं। बाज़ार ऐसे कर रहा है प्यार के खास दिन की तैयारी

 7 फरवरी बुधवार को रोज डे है। प्रेमी जोड़े इस दिन एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर रिश्ते को मजबूत बनाते हैं तो कोई रोज डे पर नए रिश्ते की शुरुआत करता है। इसे लेकर एनआईटी एक, दो, तीन चार-पांच चौक आदि जगहों पर गुलाब के फूलों की दुकानें सजी हुई हैं। वैसे तो मार्केट में लाल, गुलाबी, सफेद, पीला गुलाब बिक रहा है, लेकिन रोज डे के लिए केवल लाल गुलाब ही दुकान पर सजाए गए हैं। दुकानों पर 20 रुपये से 50 रुपये तक के गुलाब उपलब्ध हैं। दुकानदारों का कहना है कि वैसे सबसे महंगा गुलाब उनके पास 200 रुपये तक का होता है। 

सूरजकुंड में भी दिखेगा क्रेज 
सूत्रों का कहना है कि इस बार प्रेमी जोड़ों ने अपना ठिकाना सूरजकुंड मेले को भी बनाया है। मंगलवार को कई युवा रोज डे को सूरजकुंड मेले में मनाने के वादे निभाते हुए देखे गए। उनका कहना था कि प्यार के इन खास दिनों को और खास बनाना चाहिए, जिससे इनकी महक से हमारा रिश्ता पूरे साल महकता रहे। 

ऑनलाइन मार्केट में भी गुलाबों की खुशबू महकेगा। एक्स्ट्रा चार्ज देकर सेम डे भी डिलिवरी करवाई जा रही है। सिटी यंगस्टर्स ने गुलाब देने के लिए कई सरप्राइज भी प्लान किए हैं। असली के साथ आर्टिफिशल गुलाब भी डिलिवरी के लिए तैयार हैं। 

Related Articles

Back to top button