बाजार में छार्इ मारुति की ये कार, जम कर हो रही है खरीददारी
Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno की इन दिनों जबरदस्त बुकिंग हो रही है। कंपनी के मुताबिक पिछले महीने लॉन्च हुई इस कार की अब तक 21 हज़ार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।
कंपनी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग और सेल्स) आरएस कल्सी ने कहा, ‘पिछले 10 दिनों में करीब 56 हज़ार लोग Baleno की जानकारी के लिए Nexa शोरूम पहुंचे हैं और हमनें इस प्रीमियम हैचबैक के लिए अब तक करीब 21 हज़ार बुकिंग रिसीव की है।’
जाहिर है कार को मिल रहे ऐसे रिस्पॉन्स से कंपनी खासा उत्साहित है। कंपनी की तैयारियों के बारे में बात करते हुए आरएस कल्सी ने कहा, ‘हमने Baleno के लिए 1.060 करोड़ रुपये लगाए हैं। हमें उम्मीद है कि हम प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में जल्द ही एक अच्छी जगह बना लेंगे। हम इस गाड़ी को यूरोप, जापान, दक्षिण अमेरिका सहित 100 देशों में एक्सपोर्ट भी करेंगे।’
Baleno कंपनी की पहली प्रीमियम हैचबैक है। दिल्ली में गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है। Maruti Suzuki Baleno में 1.2-लीटर VVT पेट्रोल और 1.3-लीटर DDiS डीज़ल इंजन लगाया गया है। इस कार में लगे डीज़ल इंजन का इस्तेमाल कंपनी Ertiga में भी करती है। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल (पेट्रोल और डीज़ल) और CVT (पेट्रोल) लगाया गया है।
सेफ्टी फीचर की बात की जाए तो Maruti Suzuki Baleno में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ABS, EBD, डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है। वहीं सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट (Zeta और Alpha) में फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप और ऑटो डिमिंग IRVM जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
माइलेज:
1.2-लीटर VVT पेट्रोल: 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर
1.3-लीटर DDiS डीज़ल: 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर