व्यापार

बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 48 और निफ्टी 13 अंक ऊपर

sensexमुंबई। विदेशी बाजारों के मजबूत रूझान और घरेलू स्तर पर रिजर्व बैंक के व्याज दरों में कटौती करने की उम्मीद से उत्साहित निवेशकों की लिवाली की बदौलत मंगलवार की गिरावट से उबरकर बुधवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुए बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 48.14 अंक अर्थात 0.17 प्रतिशत बढ़कर 28386.19 अंक पर और नेशनल स्टाक एकसचेंज का निफ्टी 12.65 प्रतिशत यानी 0.15 प्रतिशत की बढत लेकर 8475.75 अंक पर रहा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स करीब 17 अंक गिरकर 28321.58 अंक पर खुला और लगातार बिकवाली के दबाव में 28261.31 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया, लेकिन बीच सत्र के बाद लिवाली बढ़ने से यह 28470.15 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 28338.05 अंक के मुकाबले 48.14 अंक चढ़कर 28386.19 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी कमजोर शुरुआत करते हुए करीब 13 अंक फिसलकर 8450.30 अंक पर खुला। बिकवाली होने से यह 8438.65 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया लेकिन लिवाली के बल पर पर यह 8500.30 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में गत दिवस के 8463.10 अंक की तुलना में 12.65 अंक बढ़कर 8475.75 अंक पर रहा। बड़ी और मझौली कंपनियों की तुलना में छोटी कंपनियों में जबरदस्त तेजी देखी गई। बीएसई का स्मालकैप 124.28 अंकों की तेजी के साथ 11180.24 अंक पर और मिडकैप 62.54 अंक की बढ़त लेकर 10119.95 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3०24 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआजिनमें से 1661 फायदे में रहे और 1239 ने नुकसान उठाया जबकि 124 में स्थिरता दर्ज की गई। एजेंसी

Related Articles

Back to top button