बाजार में 0.4% की गिरावट, सैंसेक्स 25000 के नीचे
नई दिल्लीः सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार की शुरूआत भारी गिरावट के साथ हुई है। सैंसेक्स 150 अंकों की गिरावट के साथ 25,000 के नीचे और निफ्टी 50 अंक टूटकर 7551 के निचले स्तर के पास आया था। हालांकि शुरूआती चंद मिनटों में ही बाजार में हल्की रिकवरी आई और सैंसेक्स की गिरावट 117 अंकों की दिख रही है। बैंक निफ्टी में आज 100 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है। लार्जकैप के साथ मिड-स्मॉलकैप शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सैंसेक्स 117.31 अंक यानि 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 24927 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32.25 अंक यानि 0.42 फीसदी गिरकर 7578 के स्तर पर आ गया है। बाजार में मेटल शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। मेटल शेयरों मे 0.42 फीसदी की तेजी बनी हुई है। हालांकि ऑटो शेयर 1.25 फीसदी की भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। रियल्टी शेयरों में 0.74 फीसदी और पीएसयू बैंकों में 0.61 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। बैंक निफ्टी और फाइनेंशियल सैक्टर इंडेक्स 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बने हुए हैं।
निफ्टी के 50 शेयरों में 16 शेयर ही हरे निशान में हैं और बाकी 34 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। चढ़ने वाले शेयरों में अंबुजा सीमेंट 1.27 फीसदी ऊपर है और मारुति 0.89 फीसदी चढ़ा है। अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.79 फीसदी और एसीसी में 0.64 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है। अदानी पोर्ट्स में 0.54 फीसदी और हिंडाल्को में 0.52 फीसदी की बढ़त है। जी एंटरटेनमेंट में 0.50 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है। गिरने वाले दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स 3 फीसदी की भारी गिरावट दिखा रहा है और केर्न इंडिया 1.91 फीसदी टूटा है। एमएंडएम में 1.86 फीसदी और भारती एयरटेल में 1,07 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। बजाज ऑटो और टीसीएस 0.96-0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ओएनजीसी में 0.86 फीसदी और विप्रो में 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार चल रहा है।