मनोरंजन

बाटला हाउस मेकर्स के लिए बुरी खबर, शहीद की पत्नी ने भेजा नोटिस

जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला की फिल्म ‘बाटला हाउस’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है । जॉन फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं । फिल्म की रिलीज के एक हफ्ते पहले इसके दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है । दरअसल, बाटला हाउस एनकाउंटर में शहीद हुए मोहन चंद शर्मा की पत्नी माया शर्मा ने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है ।

उन्होंने कहा, ‘मैं ये फिल्म नहीं देखूंगी । फिल्म में गलत तथ्य दिखाए गए हैं । मैंने फिल्म के मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है । मैं नहीं चाहती कि फिल्म में मोहन की इमेज को गलत तरीके से दिखाया जाए । मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा । उसमें चीजें अलग तरह से दिखाई गई हैं ।’

‘मुझे बुरा लगा । मेरे पति एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे और उन्हें दिल्ली पुलिस के बेस्ट ऑफिसर में गिना जाता था । वो इस ऑपरेशन में शहीद हो गए । अगर उन्होंने फिल्म में सही चीजें दिखाई हैं तो उन्हें फिल्म का नाम ‘पोस्ट बाटला हाउस’ रखना चाहिए । उन्हें मेरे पति की शहादत को खराब करने का कोई हक नहीं है । फिल्म बनाने से पहले उन्हें मेरे पति के बारे में जानकारी इकट्ठी करनी चाहिए थी ।’

‘उन्हें किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का कोई हक नहीं है । मेकर्स को मुझसे आकर बात करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया । उनको फिल्म बनाने का हक किसने दिया । मेरे पति चार बहनों में अकेले भाई थे। ये फिल्म रक्षाबंधन पर रिलीज हो रही है। उनके बारे में गलत चीजें देख बुरा लगेगा । दिल्ली पुलिस को फिल्ममेकर्स को सच्चाई बतानी चाहिए ।’

बता दें कि फिल्म ‘बाटला हाउस’ के साथ अक्षय कुमार की ‘मिशन मंगल’ क्लैश हो रही है । बाटला हाउस 2008 में हुए एनकाउंटर पर बेस्ड है, वहीं मिशन मंगल पहले मार्स मिशन के लॉन्च की कहानी है। फिल्म के क्लैश होने पर जॉन ने कहा, ”मैं बाटला हाउस रिलीज करना चाहता हूं क्योंकि मुझे मेरे कॉन्टेंट पर विश्वास है ।’

Related Articles

Back to top button