बाढ़ का असर: समस्तीपुर तक ही जाएगी राजेंद्र नगर-जयनगर, इन चार ट्रेनों के बदले रूट
पटना: समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर-समस्तीपुर स्टेशन के बीच बाढ़ का पानी बढ़ने से रेल परिचालन स्थगित किया गया है। डाउन लाइन के बीच रेल पुल संख्या एक पर पानी बढ़ा है। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रविवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलने वाली 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन समस्तीपुर स्टेशन पर किया जायेगा।
यानी समस्तीपुर और जयनगर के मध्य ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा। वहीं, वापसी में जयनगर से खुलने वाली 03225 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन से ही राजेन्द्र नगर टर्मिनल के लिए खुलेगी। उधर, रविवार को जयनगर से खुलने वाली 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। बाकी कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
10 जुलाई से ये ट्रेनें चलेंगी बदले मार्ग से
1. जयनगर से खुलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर से चलेगी।
2. जयनगर से खुलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर से चलेगी।
3. दरभंगा से खुलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज से चलेगी।
4. रक्सौल से खुलने वाली 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर से चलेगी।