![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/09/dalveer-singh-suhag.jpg)
श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग का आज बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर आने का कार्यक्रम है। यहां वह बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित कश्मीर घाटी में सशस्त्र बलों द्वारा चलाए जा रहे बचाव एवं राहत अभियान का जायजा लेंगे। रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना प्रमुख श्रीनगर का दौरा करेंगे और सेना तथा एनडीआरएफ के शीर्ष अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे। वह सेना, वायुसेना और एनडीआरएफ द्वारा चलाए जा रहे राहत और बचाव अभियानों का भी जायजा लेंगे और जीओसी इन कमांड लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुडडा उन्हें स्थिति की जानकारी देंगे। जम्मू कश्मीर में विनाशकारी बाढ़ ने करीब 200 लोगों की जान ले ली है।